6 अप्रैल को फिर होगी हिन्दू संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज अग्रसेन भवन में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों की अहम बैठक संपन्न हुई।
बैठक में रामनवमी आयोजन समिति से जुड़े सदस्य प्रदीप गर्ग, गुरुपाल सिंघ भल्ला, उमेश अग्रवाल, जयंत ठेठवार, सुरेश गोयल, आशीष ताम्रकार, दीपक पांडेय, राजेश भारद्वाज, हरमीत घई, राकेश पांडेय, आशीष यादव, प्रवीण द्विवेदी ने समवेत स्वर में कहा कि भगवान राम हिंदुओं के आराध्य हैं। भारत का जनमानस उन्हें पूजता है। सनातन धर्म के महानायक भगवान राम के जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके पूर्व सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर में विगत मंगलवार को युवाओं की शंखनाद बैठक भी संपन्न हुई थी।
आज बैठक के दौरान सदस्यों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि आयोजन समिति पूरे उत्साह के साथ रामनवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाएगी। शोभा यात्रा से जुड़ी तैयारियों के संबंध में सदस्यों के मध्य राय मशविरा भी हुआ। आगामी बैठक बुधवार को अग्रसेन भवन में शाम 4.30 बजे होगी, जिसमें हिन्दू धर्म से जुड़े सभी संगठन एवं समाज प्रमुख शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों के संबंध में भाग लेकर चर्चा करेंगे।