फैंसी ड्रेस और दही हंडी प्रतियगिता में मटका फोड़कर खूब मचाया धमाल
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी विंग के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस में नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए लोगों की खूब वाहवाही लूटी।
राधा-कृष्ण, नंद बाबा, यशोदा मैया, ग्वाले के वेश-भूषा में सजे छात्रों से पूरा माहौल कृष्णजी के रंग में रंगे नजर आए। राधा-कृष्ण झूले पर विराजे ऐसे लग रहे थे मानो स्वयं भगवान धरती पर विराजमान हो गए हैं। सभी बच्चों द्वारा उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी देखने को मिली । कार्यक्रम अगले चरण में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए दही हंडी (मटका फोड़ ) प्रतियोगिता रखी गई।
छात्र-छात्राओं की टोलियों का चार सदन आजाद, भगत, सुभाष एवं तिलक के बीच प्रतियोगिता रखा गया। सभी टोलियों ने बारी-बारी से मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया बालिका वर्ग में मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता भगत सदन रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में भी भगत सदन विजेता रहा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका गोडबोले ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति का प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं।
उन्होंने छात्रों को अपने स्नेह व आशीर्वाद के साथ उपहार प्रदान कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों के उत्साह की भी सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मिलित सभी शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त की। अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।