3
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के सर्किट हाउस के पास स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ में 23 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा” से पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस ) के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के आदेश अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया है।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ से 10, जवाहर नवोदय विद्यालय रायगढ़़ से 10, पड़ोसी केंद्रीय विद्यालय से 10, रायगढ़ जिला पीएम श्री विद्यालय से 20, छत्तीसगढ़ बोर्ड सीबीएसई बोर्ड से 50 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।