रायगढ़ के 48 वार्डों के लिए 9 अगस्त तक चलेगा शिविर
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा 29 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। शिविर संबंधित क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। जनसमस्या निवारण प्रकरण पखवाड़ा 9 अगस्त तक शहर के सभी 48 वार्डों के लिए आयोजित होगा।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में 29 जुलाई को वार्ड क्रमांक 33, 34, 35 के लिए सामुदायिक भवन गांधीनगर काशीराम चौक पर शिविर का आयोजन होगा। 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 के लिए नगर निगम ऑडिटोरियम में, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 22, 23, 24, 47, 48 के लिए रायगढ़ स्टेडियम में, 1 अगस्त को वार्ड क्रमांक 4, 5, 11, 12 13, 17 के लिए मंगल भवन केवड़ा बाड़ी में, 2 अगस्त को वार्ड क्रमांक 6,7,8, 9,10 के लिए चांदमारी सामुदायिक भवन में, 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक 29, 30, 31, 32, 43 के लिए मंगल भवन कबीर चौक में, 5 अगस्त को वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 39, 40 के लिए दूध डेयरी राजीव नगर सामुदायिक भवन में, 6 अगस्त को वार्ड क्रमांक 43,44, 45, 46 के लिए आशा द होप सामुदायिक भवन पतरापाली में, 7 अगस्त वार्ड क्रमांक 14, 15, 16 के लिए गौशालापारा मंगल भवन में, 8 अगस्त वार्ड क्रमांक 36, 37, 38, 42 के लिए देवार पर सोनूमुड़ा सामुदायिक भवन में, 9 अगस्त को वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, 21 के लिए नगर निगम कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा।
शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन के आवेदन लिए जायेंगे। वहीं, हेल्थ कैंप अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।