

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर में कार्तिक माह के अवसर पर रामनिवास टॉकीज रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा उत्सव का नगर के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार द्वारा किया गया है। व्यासपीठ पर कथावाचक के रूप में आचार्य पंडित भारत भूषण शास्त्री अपनी मृदुल वाणी में भक्तों को भागवत अमृत कथा का रसपान कर रहे हैं।
गुरुवार को प्रथम दिन आचार्य श्री ने शुकदेव प्राकट्य की कथा सुनाई, साथ ही श्रद्धालुओं को कार्तिक महत्व कथा का ज्ञान भी दिया। यह भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से देर शाम 7 बजे तक 5 नवंबर तक आयोजित होगी। कथा के जजमान प्रदीप निगानिया, सुनील निगानिया (कोलकाता), प्रकाश निगानिया ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बने का आग्रह किया है।