Home रायगढ़ न्यूज राशन कार्ड बनाने के नाम पर पंचायत सचिव लेता है 2-2 हजार रुपए!

राशन कार्ड बनाने के नाम पर पंचायत सचिव लेता है 2-2 हजार रुपए!

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ के ग्राम पंचायत लाखा के दर्जनभर लोग हुए ठगी के शिकार, सरपंच से लेकर कलेक्टर से होगी शिकायत

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आमतौर पर यदि कोई हितग्राही अपना राशन कार्ड बनवाना चाहे तो नियमानुसार वह हफ्तेभर से 15 रोज में निःशुल्क और आसानी से बन जाता है। लेकिन, रायगढ़ जिले में एक ग्राम पंचायत ऐसा भी है, जहां राशन कार्ड बनाने के नाम पर सचिव 2-2 हजार रुपए ऐंठता है। यही नहीं, 6 से 7 महीने गुजरने के बाद भी पंचायत सचिव न तो हितग्राही को राशन कार्ड की सौगात देता है और न ही रकम वापस करता है। हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत लाखा की।

     जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाइवे के बीच स्थित है ग्राम पंचायत लाखा। दरअसल, लाखा और उसके आश्रित ग्राम चिराईपानी में कुल 11 वार्ड आते है। यहां के बाशिंदों को पिछले सालभर से राशन कार्ड बनवाने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो पंचायत सचिव अपनी नैतिक जिम्मेदारी भूलकर राशन कार्ड बनवाने के लिए रकम वसूलने में ही मशगूल हैं। हद तो तब हो जाती है, जब प्रति राशन कार्ड के पीछे 2 हजार रुपए ऐंठने वाला पंचायत सचिव 6 से 7 महीने के बाद तक अपना काम नहीं करता और न ही पैसे लौटाता है।

                        लाखा में परचून दुकान चलाने वाले मुन्ना श्रीवास ने सृजन न्यूज को बताया कि उसकी दो बहुओं के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव सुशील साहू ने 6 से 7 माह पहले उनसे कुल 3000 रुपए लिया। पंचायत सचिव ने रकम के साथ हितग्राही के आधार कार्ड की फोटोकापी भी ली और दावा भी किया कि जल्द ही वह काम पूरा कर देगा। इसी तरह लाखा के ही तसिला खेस, मनीषा कुजूर से भी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पंचायत सचिव ने 2-2 हजार रुपए झटके। इस तरह कई ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने का दावा करते हुए अवैध तरीके से पैसे वसूले 6-7 महीना हो गए, मगर आजतक किसी को भी राशन कार्ड नहीं मिला। देखिए वीडियो में क्या आरोप लगाते हैं मुन्ना श्रीवास –

मुन्ना श्रीवास का यह भी आरोप है कि हितग्राही जब भी फोन करते हैं तो पंचायत सचिव 7 से 8 रोज में कार्ड बनाकर देने का हीलाहवाला देते हुए कन्नी काट ले रहा है। पंचायत सचिव की इस कारस्तानी से दर्जनभर ग्रामीण खासे परेशान हैं। यही वजह है कि पीड़ित ग्रामीण अब सरपंच इंद्रकुमार पंडा से शिकायत के बाद कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के जनदर्शन में जाकर पंचायत सचिव सुशील साहू के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलने का मूड बना चुके हैं।

क्या कहते हैं सरपंच

सृजन न्यूज को सरपंच इंद्रकुमार पंडा ने बताया कि मुन्ना श्रीवास ने राशन कार्ड बनाने के नाम पर पंचायत सचिव सुशील साहू पर 2-2 हजार रुपए ऐंठने की मौखिक रूप से शिकायत की है। अगर कोई भी ग्रामीण लिखित में विधिवत शिकायत पत्र देगा तो आरोपी पंचायत सचिव के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

You may also like