जेसीआई रायगढ़ सिटी पौधरोपण कर मना रहा पर्यावरण सप्ताह
रायगढ़ (सृजन न्यूज)।शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है । इस पूरे सप्ताह के दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं अपने हाथों से पौधरोपण किया जा रहा है । संस्था द्वारा इसके लिए एक स्लोगन भी तैयार किया गया है। “ऑक्सीजन हो रही है कम, चलो वृक्ष लगायें हम”।
इस वृहद पौधरोपण अभियान का शुभारंभ जेसीआई रायगढ़ सिटी के प्रोजेक्ट ग्रीन एंड क्लीन रायगढ़ के डायरेक्टर जेसी सुनील अग्रवाल कोतरलिया के महापल्ली स्थित पेट्रोल पंप में पौधे रोपण करके किया गया। संस्था द्वारा लगभग 50 से भी अधिक पौधे वहां रोपे गए। जिस भी जगह संस्था द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है, वहां उनके संरक्षण हेतु उस संस्थान के स्वामी एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि यह वृहद पौधा रोपण का कार्य यूं ही व्यर्थ ना चला जाए। इसके साथ ही संस्था के सभी सदस्य उन लोगों को और प्रोत्साहित करते हुए और अधिक लोगों से वृक्षारोपण अभियान में भाग देने हेतु निवेदन भी करते हैं।
जेसीआई का मानना है किवर्तमान समय में जिस प्रकार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, उसे मद्देनजर रखते हुए यदि पर्यावरण संरक्षण हेतु ठोस कदम नहीं उठाए गए तो निकट भविष्य में इसके गंभीर दुष्परिणाम को भुगतना पड़ सकता है। संस्था पर्यावरण संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझती है, इसीलिए जेसीआई द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई अभियान नियमित रूप से चलाया जाता है । संस्था के सभी सदस्य इस पुनीत एवं महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जी जान से जुटे हुए हैं ।
इस पूरे पर्यावरण सप्ताह के दौरान संस्था द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जाकर पौधारोपण किया जाएगा एवं साथी आसपास के लोगों को भी यह संदेश दिया जाएगा कि सभी लोग कम से कम दो से पांच वृक्ष अपने जीवन में जरूर लगाए और उसे बड़ा होने तक जरूर सहेज कर रखें । संस्था के सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल के नेतृत्व में इस वर्ष संस्था नीति आयामों को छू रही है और लगातार एक से बढ़कर एक जन उपयोगी प्रोजेक्ट कर रही है । यह प्रेस विज्ञप्ति संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।