पशुपालकों को किया सम्मानित, तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी चरण पादुका की सौगात
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य अतिथ्य में तमनार में आज पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि वे जब तक राजनीति में रहेंगे, वे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ 37 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने पशुपालकों को सम्मानित करने के साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरित किए।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु मेला लगाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के दूध उत्पादक पशुपालक सम्मिलित हुए हैं। वे बहुत अच्छे तरीके से गौ पालन कर रहे है, उनको बहुत-बहुत बधाई। गौ पालकों को किसी भी प्रकार की जरुरत होगी, हमारी सरकार गौ पालकों के साथ खड़ी है। हमारे पशुपालक अच्छी ब्रीड के पशुधन का पालन कर एक अच्छा संदेश दे रहे है कि किस प्रकार पशुधन से आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लोगों के आर्थिक स्तर में सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि कर 4 हजार से 5 हजार 500 किया गया। वही तेंदूपत्ता संग्राहक दीदी-बहनों के लिए चरण पादुका योजना की शुरुआत भी की है। सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में धान का बकाया बोनस वितरण करने के साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए कर, प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई। पीएम आवास एक महत्वपूर्ण योजना है, हमारी सरकार ने 18 लाख गरीबों के रुके हुए पीएम आवास को स्वीकृति देकर मकान निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। आज प्रत्येक गांव में पीएम आवास के कार्य हो रहे है। वही लगातार पीएम आवास के बजट में वृद्धि हो रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग पीएम आवास से लाभान्वित हो रहे हैै। तमनार ब्लाक में लगभग 8 हजार 400 आवास स्वीकृत हुए है।
वित्त मंत्री चौधरी ने तमनार में 1 करोड़ 37 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तमनार में 30 लाख 52 हजार रूपए की लागत से चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 03 एवं 05 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत तमनार में सामुदायिक भवन, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत उरबा में सामुदायिक भवन, 12 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत महलोई में नवीन ग्राम पंचायत भवन, प्री.मै.बालक छात्रावास हमीरपुर में 11 लाख 39 हजार रूपए की लागत से अहाता निर्माण एवं 8 लाख रूपए की लागत से अधीक्षक आवास निर्माण, 8 लाख रूपए की लागत से आदिवासी कन्या आश्रम सराईपाली में अधीक्षक आवास, 6 लाख 23 हजार रूपए की लागत से प्री.मै.बालक छात्रावास में तमनार में किचन शेड निर्माण एवं 6 लाख 23 हजार रूपए की लागत से प्री. मै.बालक छात्रावास धौराभांठा मे किचन शेड निर्माण का शिलान्यास किया।

