Home रायगढ़ न्यूज कुम्हली की झोली में गया ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8

कुम्हली की झोली में गया ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8

by SUNIL NAMDEO

दुबई जैसा फाइनल का आनंद लोग रायगढ़ में ले रहे : महापौर चौहान

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ स्टेडियम में ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 का फाइनल पाटन की कुम्हली 11 ने केवाईसी खरसिया से 4 विकेट से जीता। बेहद रोमांचक मुकाबले में कुम्हली ने आखिरी ओवर में मैच जीता।
               ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान थे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और कार्डिनल कप के संरक्षक विवेक रंजन सिन्हा, जेएसपी के वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, जिंदल सीएसआर से रोचक भारद्वाज, विकास शंकर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, भाजपा नेता गणेश अग्रवाल, संदीप क्षत्रिय, केशव जायसवाल रहे। फाइनल मैच के कॉमेंटेटर आदर्श प्रताप गोरखपुर से आए थे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जीवर्धन चौहान ने कहा कि ओपी जिंदल कार्डिनल कप के 8 वें संस्करण के लिए सभी आयोजकों को बधाई। इतने बड़े टूर्नामेंट से रायगढ़ की शान बढ़ती है। यह हर्ष की बात है कि कई राज्यों से खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं। आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फायनल मैच है और रायगढ़ स्टेडियम में भी फायनल मैच है। हमारे रायगढ़ में भी दुबई जैसा शानदार माहौल बना है। खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा। आप सभी के आशीर्वाद से मैं महापौर बना हूं और आपके लिए मैं समर्पित रहूंगा। दोनों ही टीमें खेल भावना से खेलें यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। हार-जीत होती रहती है यही खेल है।
विशिष्ट अतिथि जेएसपी रायगढ़ के वाइस प्रेसिंडेट संजीव चौहान ने कहा कि कार्डिनल रोटी बैंक समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर साल कार्डिनल कप कराती है। इस बार हम भी इनके साथ जुड़े हैं और हमें बेहद खुशी है कि रायगढ़ के इस बड़े फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ हमारा नाम जुड़ा है। ओपी जिंदल कार्डिनल कप की ख्याति पूरे प्रदेश नहीं आसपास के राज्यों में भी है। तभी तो यहां वहां से टीमें खेलने आती हैं। गोरखपुर से कमेंटेटर आते हैं। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और यह टूर्नामेंट लगातार बढ़ता रहे।

ओपी जिंदल कार्डिनल कप के संरक्षक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि दूधिया रोशनी में नहाए रायगढ़ स्टेडियम औऱ दर्शकों से खचाखच भरे गैलरी इस बात की गवाही देते हैं कि ओपी जिंदल कार्डिनल कप कितना भव्य है। इस शानदार और अविश्वसनीय आयोजन के लिए पूरी कार्डिनल रोटी बैंक की टीम को शुभकानमाएं। कार्डिनल कप बीते 10 सालों से होता रहा है और निर्विवाद और शांतिपूर्वक तरीके से हमेशा संपन्न हुआ है। कार्डिनल रोटी बैंक के युवा समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहते हैं। इनका रोटी बैंक बचे खाने को जरूरतमंदों में वितरित करता है। हर घर मुस्कान वाली दीवाली से लेकर कोई भूखा न रहे इनकी मुहिम ने पूरे जिलेवालसियों का दिल जीता है। क्लब के युवाओं ने कोविडकाल में जब लॉकडाउन था सभी भोजनालय बंद थे तब लगातार तीन महीने अपने खर्चे पर इन्होंने जान जोखिम में डालकर हर दिन 400 लोगों को खाना खिलाया।

     कार्डिनल कप के अध्यक्ष अरूण उपाध्याय ने कहा कि सीजन 8 अबतक का सबसे भव्य सीजन था। फाइनल मुकाबले में हर 1 गेंद में समीकरण बदल रहे थे अंत में जिसने बेहतर खेल दिखाया वह मैच जीत गया। कार्डिनल कप के बेहतर होने के पीछे हमारे स्पांसर्स का हाथ है वह हैं तो यह टूर्नामेंट हैं। हमारे साथी इस टूर्नामेंट को कराने के लिए दो महीने पहले से जुट जाते हैं। इस बार भी लोग रायगढ़ स्टेडियम आए हमने से इसे दूधिया रोशनी से सजाया था साथ ही आकर्षक पोस्टर्स और डिस्प्ले बोर्ड से आयोजन भव्य बना।

बच्चों ने केक काटकर मनाया नवीन जिंदल का जन्मदिन
रविवार फूंइनल मुकाबले के दिन जेएसपी के मुखिया और सांसद नवीन जिंदल का 55 वां जन्मदिन था। इस अवसर पर जिंदल प्रबंधन ने कार्डिनल रोटी बैंक के सहयोग रायगढ़ स्टेडिम में उनका जन्मदन धूमधान से मनाया। मुख्य स्टेज के सामने 10 किलो के केक को काटने के लिए मैदान में मौजूद बच्चों को बुलाया और उन्होंने महापौर जीवर्धन चौहान के साथ मिलकर केक काटा और खुशियां बांटी। चूंकि कार्डिनल कप का टाइटल स्पांसर जिंदल है ऐसे में जिंदल से दर्जनभर से अधिक अधिकारी लोगों के बीच में अपने मुखिय का जन्म मनाने आए थे।

कुम्हली ने 4 विकेट से खरसिया को हराया
केवाईसी खरसिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर्स में 85 रन बनाए। ओपनर बंटी ने सर्वाधिक 15 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए। कुम्हली की ओर से आदिल ने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट झटके। 86 रन का पीछा करने उतरी कुम्हली की टीम को ओपनर व कप्तान घनश्याम ने शानदार शुरुआत दिलाई जिन्होंने जीतू के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। घनश्याम से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 42 रन ठोंक डाले जिसमें 5 छक्के और 2 चौके थे। उन्होंने केवाईसी खरसिया के गेंदबाज रवि सिंह के एक ओवर में 20 रन ठोंक डाले। शुरुआत में यह मैच कुम्हली की ओर जाता दिख रहा था पर नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण दबाव बनता गया। आखिरी के 4 ओवर्स में 11 की दर से कुम्हली को रन बनाने थे। यह कारनाम कोमेश और राजेश ने कर दिखाया और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। कोमेश ने इससे पहले सेमीफाइनल में अंतिम ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे। प्लेयर ऑफ द मैच घनश्याम को चुना गया।

इनके कारण कार्डिनल कप संभव हो पाया
ओपी जिंदल कार्डिनल कप जैसे बड़े आयोजन के पीछे उसके स्पांसरों का अहम योगदान है। जिले की क्रिकेट प्रेमी जनता को इनके ही सहयोग से एक स्टेट लेवल का फ्लड लाइट टूर्नामेंट कार्डिनल रोटी बैंक दे पाता है। जिनमें श्री इंडस्ट्रियल एजेंसी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, सिंगल स्टील पावर लिमिटेड, होटल त्रिनिटी, जेडी टोयोटो, राजप्रिय हॉस्पिटल, स्काई टीएमटी, सुरभि डेयरी, मोर डिज़ाइन, राजपूत इंडस्ट्रीज, भगवती इंटरप्राइजेज, टाटा शिवम मोटर्स,रायगढ़ ऑटोडील, विपुल ट्रैक्टर्स R L हॉस्पिटल , फैशन पार्क, देवघर एजेंसी, साधुराम विद्या मंदिर, श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल इत्यादि हैं।

ढाई महीने की तैयारी का परिणाम
कार्डिनल रोटी बैंक के युवाओं के अथक मेहनत और परिश्रम से यह टूर्नामेंट होता है। इसके लिए सभी टूर्नामेंट शुरू होने के ढाई महीने पहले से तैयारी शुरू करते हैं और कुल तीन महीने की मेहनत हमारी लगती है। आयोजन समिति के सदस्यों में निर्मल जाना, अजय पटेल, प्रदीप प्रधान, विशाल चंद्रा, मयूर मोटवानी, प्रदीप बाखला, अमित दीक्षित, जय सिदार, संजू साव, विक्की सिदार, यश पटेल,, महेश, दिनेश मालाकार, मनोज साहा, वैभव देवांगन, अमित जाना, आशीष डनसेना, जॉनी एवं समिति के सदस्यों ने पूरे दो महीने तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की है।

You may also like