Home रायगढ़ न्यूज छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन टैक्स का दिया गया प्रशिक्षण

छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन टैक्स का दिया गया प्रशिक्षण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। नगरपालिका निगम रायगढ़ अन्तर्गत संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, यूजर चार्जेस आदि करों की वसूली का ऑनलाइन सिस्टम लागू है। इसी के तहत पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए आन लाइन टैक्स का प्रशिक्षण दिया गया।
                        प्रशिक्षण में ऑनलाइन टैक्स सिस्टम से सम्बन्धित डेटा अपडेशन, मैक्सिमम पब्लिक यूटिलाइजेशन, इंप्रूव्ड डाटा एनालिसिस एंड सिस्टम अपग्रेडेशन और पब्लिक अवेर्नस हेतु पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रशिक्षण किया गया।

                इसमें नगर निगम के अधिकारियों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में सहायक राजस्व अधिकारी हरिकेस्वर लकड़ा, सहायक राजस्व निरीक्षक विकास कोंड, नगेन्द्र सिंह, परमेश्वर सिंह, पॉलीटेक्निक के श्री त्यागी एवं 25 छात्र उपस्थित थे।

           इससे छात्रों को कार्य के व्यावहारिक ज्ञान के साथ स्किल डेवलपमेंट का लाभ मिलेगा। साथ ही कैरियर संभावनाओं में अधिक विकल्प और अवसर प्राप्त होंगे।

You may also like