Home राजनीतिक बिहार में कमल खिलने पर ओपी ने कहा – जनता ने पूरी समझदारी के साथ दिया आशीर्वाद

बिहार में कमल खिलने पर ओपी ने कहा – जनता ने पूरी समझदारी के साथ दिया आशीर्वाद

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़  (सृजन न्यूज)। विधायक रायगढ़ और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बिहार चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनादेश देश भर में पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसे का प्रमाण है। बिहार की जनता ने पूरी समझदारी के साथ अपना आशीर्वाद एनडीए को दिया है।

             ओपी ने चुनाव परिणाम को मोदी लहर बताते हुए कहा बिहार की जनता जनार्दन इस जनादेश के लिए बधाई की हकदार है। आजादी के बाद दशकों तक बिहार में जंगल राज मौजूद था लेकिन इस जनादेश ने यह साबित कर दिया कि एनडीए की सरकार ने बिहार से जंगलराज खत्म कर सुशासन स्थापित किया। बिहार की जनता ने यह महसूस किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृत काल में विकसित भारत बनने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। बिहार का यह भव्य जनादेश भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

                     उन्होंने कहा कि परिवार वाद की राजनीति से लोकतंत्र की जड़े कमजोर हो रही थी बिहार की जनता ने परिवार वादी पार्टियों की जड़ों को उखाड़ कर बिहार को परिवार वाद से मुक्त किया है। नेगेटिव एजेंडे के साथ ब्लेम गेम की राजनीति करने वालो को बिहार की जनता ने सबक सीखा दिया। देश के अलग-अलग कोनों से मोदी के नेतृत्व को लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस को इंडी गठबंधन को महा ठगबंधन निरूपित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा जनता विकास की राजनीति की वजह से विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब दे रही है।

You may also like