Home रायगढ़ न्यूज भारी वाहन की टक्कर से पाझर नाला पुल के ध्वस्त रेलिंग की बदली सूरत

भारी वाहन की टक्कर से पाझर नाला पुल के ध्वस्त रेलिंग की बदली सूरत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के पूंजीपथरा और तमनार मार्ग में ग्राम आमाघाट के पास क्षतिग्रस्त पाझर नाला सेतु के मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। यहां से भारी वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है।

       इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी एम.एस. नायक ने बताया कि बीते दिनों भारी वाहन की टक्कर से पुल की रेलिंग और रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके चलते यहां से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था।

                              लोक निर्माण विभाग के अफसर की मानें तो पुल के रेलिंग की मरम्मत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की जा चुकी है। यहां फ्लाईऐश सुपर साइज ब्रिक की वॉल बनाई गई है। जिसके पश्चात अब पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।

You may also like