Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस ने याद दिलाया ओपी को, आप रायगढ़ विधायक हो : रिंकी पांडेय

कांग्रेस ने याद दिलाया ओपी को, आप रायगढ़ विधायक हो : रिंकी पांडेय

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस प्रवक्ता रिंकी पाण्डेय ने विज्ञप्ति जारी कर वित्तमंत्री ओपी चौधरी की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए महिला सुरक्षा पर उनकी याददाश्त को कमजोर बताया है।

              कांग्रेस नेत्री रिंकी पांडेय ने कहा कि रायगढ़ के लोगों से वोट हासिल कर विधायक से मंत्री बने ओपी चौधरी को तीन दिनों बाद बयान जारी करने की सुध आई, बल्कि ये कहें तो गलत नहीं होगा कि कांग्रेस ने याद दिलाया कि ओपी चौधरी आप यहां के विधायक हैं। बेटी बचाओ का नारा भाजपा ने ही दिया गया था और आज तक आपकी पार्टी की तरफ से पुसौर गैंगरेप घटना को लेकर कोई एक शब्द तक नहीं कह रहा।

              रिंकी ने आगे कहा कि आखिर 3 दिनों तक कहां थे रायगढ़ विधायक। इस बीच उन्होंने कोई बयान अब तक क्यों नहीं दिया था। यह घटना उन्हें 3 रोज कर बाद ही याद आई। जब कांग्रेस द्वारा आवाज उठाई जाने लगी। रायगढ़ विधायक अपने ही क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षा देने मे असफल होते नजर आ रहे हैं। पिछले 7 महीने में महिला उत्पीड़न के अनगिनत मामले हुए छत्तीसगढ़ में। विधायक जी, रायगढ़ के लोगों ने रायगढ़ के लिए आपको चुना था जिनकी आपको सुध तक नहीं है।

You may also like