Home रायगढ़ न्यूज “एक पेड़ मां के नाम” में पहुंचे रवि भगत, रोपे पौधे

“एक पेड़ मां के नाम” में पहुंचे रवि भगत, रोपे पौधे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 11 अगस्त को रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल में एक पेड़ मां के नाम का लगातार पांचवा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत उपस्थित रहे।

                                      उनके साथ जिला आईटी सेल प्रभारी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा अंशु टुटेजा, प्रदेश युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश बेहरा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री सनत नायक, मंडल अध्यक्ष लोचन पटेल, कोतरा गांव के सरपंच रामकुमार पटेल, पूर्व सरपंच एवं बीडीसी गंगोत्री बघेल, शक्ति केंद्र संयोजक नीलांबर पटेल, शक्ति केंद्र संयोजक कमलेश डनसेना, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ नायक, पूर्व युवा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष जयंत टेकाम, युवा नेता किशन दास महंत, पोलिंग बूथ अध्यक्ष कैलाश चौहान, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य राजू पटेल, जगदीश पटेल एवं कोतरा पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

        धनागर शक्ति केंद्र के कोतरा पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को अपने बीच पाकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के मंडल प्रभारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने आगंतुकों एवं पौधरोपण में पौधों का सहयोग देने वाले भाजपा नेता सुनील रामदास अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया।

You may also like