रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बजरंग पारा में शासन के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा का उत्सव अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए इसे यादगार बना दिया।
सबसे पहले माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात शाला के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का सम्मान तिलक लगाकर आरती उतारी और उन्हें श्रीफल भेंट किया। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती सुजाता साहू ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र -छात्राओं को प्रेरणा पूर्ण शब्दों से सम्बोधित किया।
कार्यक्रम समापन में शिक्षक लाजी जार्ज ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका द्वय श्रीमती सोनी चौहान और श्रीमती निर्मला त्रिपाठी ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिया।