रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी में औद्योगिकरण के साथ कबाड़ का काला कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है। पूंजीपथरा पुलिस ने स्क्रैप के अवैध परिवहन का भांडाफोड़ करते हुए एक और सफलता पाई है। वर्दीधारियों ने ट्रक में लोड 10 टन ऐसे अवैध कबाड़ के साथ ट्रक को जब्त किया है, जिसे खपाने के लिए फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।
अवैध कबाड़ पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दोपहर थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से एक ट्रक में अवैध कबाड़ लेकर ड्राइवर स्थानीय प्लांट में खपाने लाये जाने की सूचना मिली।
तत्काल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौंक पूंजीपथरा के पास मुखबीर के बताये ट्रक सीजी 04 एनक्यू 1858 को रोक कर चेक किया गया जिसमें भारी मात्रा में लोहे के स्क्रैप लोड थे। वाहन चालक प्रमोद साहू पिता परमेश्वर साहू
(22 साल
) निवासी डूमरतराई थाना माना रायपुर के पास स्क्रैप परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ को धारा 35(क)(ड) BNSS/303
(2)
BNS के तहत कार्यवाही कर वाहन में लोड 10 टन स्क्रैप मय ट्रक क्रमांक सीजी एन.क्यू. 1858 को जप्त क
रते हुए आरोपी चालक प्रमोद साहू पर धारा सदर के तहत इस्तगासा तैयार न्यायालय पेश किया गया है।
टीआई राकेश मिश्रा के हमराह कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार और प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की शामिल थे।