Home छत्तीसगढ़ साराडीह बैराज में जल आवर्धन योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार को लेकर विधायक उत्तरी ने मंत्री से पूछे सवाल

साराडीह बैराज में जल आवर्धन योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार को लेकर विधायक उत्तरी ने मंत्री से पूछे सवाल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़/रायपुर (सृजन न्यूज)। साराडीह बैराज में जल आवर्धन योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार को लेकर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार संजीदा है उन्होंने उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) अरुण साव से सवाल करते हुए पूछा कि विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत जल आवर्धन योजना से क्या-क्या निर्माण कार्य कहां-कहां कराये जा रहे हैं, विवरण देंवे

                       प्रश्नआंक क के अनुसार क्या नगर पालिका सारंगढ़ में साराडीह बैराज से पाईप लाईन विस्तार का कार्य कराया जा रहा है, यदि हां तो उक्त कार्य की आदतन स्थिति क्या है। प्रश्नआंक ख के अनुसार उक्त निर्माण कार्य कब तक पूर्ण किया जाएगा, जानकारी देंवे। इस पर उपमुख्यमंत्री (लोक निर्माण) ने सदन में जानकारी देते हुए बतलाया कि सारंगढ़ जल आवर्धन योजना से कराई जा रहे निर्माण कार्यों एवं कार्य स्थल का विवरण संलग्न प्रपत्र अनुसार है। (ख) जी हां, आदतन में रा वॉटर पाईप लाईन कार्य 50% पूर्ण, क्लियर वॉटर पाइपलाइन कार्य 60% पूर्ण एवं जल वितरण पाइप लाइन कार्य की निविदा प्रकियाधीन है।

             प्रश्नआंक (ख) अनुसार उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने की निश्चित समय अवधि बताया जाना संभव नहीं है। इस तरह लंबे समय से ठंडा बस्ती में पड़ी साराडीह बैराज आवर्धन जल योजना को लेकर सारंगढ़ विधायक एक बार फिर सक्रिय दिख रही हैं और उन्होंने उन्होंने सदन में सवाल पूछे और कार्य को जल्दी से कराए जाने की मांग भी की है।

You may also like