Home रायगढ़ न्यूज डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग कॉम्पटीशन में 5 छात्रों ने लहराया जीत का परचम

डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग कॉम्पटीशन में 5 छात्रों ने लहराया जीत का परचम

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के नटवर स्कूल में 24 जुलाई को शाला क्रीड़ा में बॉक्सिंग अंडर 14, 17, 19 आयु में बालको का बॉक्सिंग की जिला प्रतियोगिता हुई। इसमें 5 बच्चों ने जीत हासिल की। उत्तीर्ण होने वाले बच्चों में पुष्कर साहू (नटवर स्कूल)
शनि बरेठ (नटवर स्कूल) अमन साहू  (कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल) रामफल यादव (कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल) और सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहनीस वर्मा का रहा, जिन्होंने नटवर स्कूल के बच्चे को हराकर अपनी जगह बनाई।

      विशुल सिंघल, प्रेसिडेंट रायगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन, रायगढ़ जिला सेक्रेटरी रमेश कुमार सिंहा, सेक्रेटरी रायगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन, राजू गुप्ता जॉइंट सेक्रेटरी, अजय अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट बॉक्सिंग एसोसिएशन, रायगढ़ जिला, वर्किंग प्रेसिडेंट सी. एस. राजेश नांबियर, रिकेश नांबियार, वाइस प्रेसिडेंट कोच बॉक्सिंग एसोसिएशन, रायगढ़ जिला, मिल ज्योति एक्जीक्यूटिव मेम्बर कोच बॉक्सिंग एसोसिएशन रायगढ़ जिला, राजेन्द्र कुमार स्टेट छत्तीसगढ़, एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, संतोष सिंह, जिंदल स्कूल कोच, आबिद साबरी आबिद ब्लॉक लेवल स्कूल गेम्स अभिषेक गुप्ता पीटीआई नटवर स्कूल जीवन लाल नायक, इंचार्ज स्कूल गेम्स रायगढ़ ने सभी बच्चों को संभाग में पहुंचने के लिए ढेर सारी बधाई दी है।

You may also like