Home क्राईम न्यूज मियां ने चरित्र शंका में चाकू घोंपा, बीवी ने तालाब में कूदकर बचाई जान

मियां ने चरित्र शंका में चाकू घोंपा, बीवी ने तालाब में कूदकर बचाई जान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। चरित्र शंका को लेकर एक वहमी पति ने चार बच्चों के साथ सोई अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। वहमी मियां के खूनी तेवर को भांप महिला को अपनी जान बचाने के लिए घर से भागकर तालाब में छलांग लगानी पड़ गई। यह हिंसक वारदात कापू थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

                  थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदमढोढ़ी (मुड़ाटिकरा) में 25 अगस्त के भोर में पति-पत्नी के बीच गंभीर मारपीट की घटना हुई। घटना में संजय लकड़ा ने अपनी पत्नी मरियम लकड़ा (28 साल) पर चरित्र शंका के चलते सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के समय मरियम ने बचाव के लिए तालाब में छलांग लगा दी आस-पड़ोस के लोग आये तो बाहर निकली और घटना बताई। मरियम ने बताया कि रात्रि अपने पति और चार बच्चों के साथ सोई थी, भोर करीब 4 बजे संजय लकड़ा ने चरित्र शंका पर चाकू से पेट पर हमला किया।

           मरियम को गंभीर हालत में कापू के शासकीय अस्पताल ले जाया गया तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां मरियम का इलाज जारी है। थाना कापू में आरोपित संजय लकड़ा ग्राम कदमढोढ़ी (मुड़ाटिकरा) पर धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया थाना कापू के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय लकड़ा को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गवाहों के सामने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर संजय लकड़ा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

            टीआई नारायण सिंह ने बताया कि एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए है, अहिता अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी सेहत में सुधार होने की जानकारी मिली है, आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। मामले की तफ्तीश में थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम के साथ प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक, आरक्षक दिलीप तिर्की और फिलमोन लकड़ा की विशेष भूमिका रही है।

You may also like