Home रायगढ़ न्यूज कौमी एकता की मिसाल गोगा मन्दिर में कल निकलेगी छड़ी यात्रा

कौमी एकता की मिसाल गोगा मन्दिर में कल निकलेगी छड़ी यात्रा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के  जूटमिल क्षेत्र स्थित गोगा मंदिर में 28 अगस्त यानी नवमी के दिन जाहरवीर गोगा बाबा की मेढ़ी में गंगा जमुनी तहजीब दिखेगी। गोगा मन्दिर में हिन्दू के अलावे दीगर मुल्क के भक्त चादर चढ़ाते हुए विशेष पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, बच्चों के मुंडन संस्कार होने के साथ दोपहर में छड़ी यात्रा भी निकाली जायेगी।

                  रायगढ़ में तक़रीबन सात दशकों से भी ज़्यादा का इतिहास जूटमील रोड स्थित जाहरवीर गोगा बाबा की मेढ़ी के रुप में आज भी मौजूद है। जाहरवीर गोगा बाबा के बारे में ऐसा बताया जाता है कि राजस्थान के चुरू जिले के ददरेवा में चौहान वंश के शासक जैबर सिंह की पत्नी बाछल के गर्भ से हुआ था। पिता जैबर सिंह जाहरवीर गोगा बाबा को गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद मानते थे। जाहरवीर गोगा बाबा को गुरू गोरखनाथ का शिष्यत्व प्राप्त था और अपने गुरू के आदेश से ही जाहरवीर गोगा बाबा ने समाधि ले ली थी। उस समय गुरू गोरखनाथ ने कहा था कि सबसे पहले पूजा मेरे शिष्य जाहरवीर गोगा की होगी उसके बाद मेरी।

                       पूर्व सभापति सुरेश गोयल से मिली जानकारी के मुताबिक़ जाहरवीर गोगा बाबा की मेढ़ी राजस्थान में है और तकरीबन 75 साल पहले रायगढ़ के शिवकरण दास बापोड़िया की राईस मिल में बहुत सांप निकलते थे, इसलिए उन्होंने जाहरवीर गोगा बाबा के जन्मस्थान चुरू से ईंट लाकर मेढ़ी बनवाई थी। ऐसे में सांपों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया, तब से लेकर अब तक गोगा मेढ़ी की पूरी व्यवस्था बापोड़िया परिवार ही संभालता है और हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन कृष्ण पक्ष की नवमी को गोगा मेढ़ी में मेला लगता है। गोगा मेढ़ी में राजस्थान और हरियाणा के काफी लोग सपरिवार आकर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करते हैं। रोट चढ़ाते हैं। रक्षाबंधन के दिन पहनी हुई राखी उतार कर चढ़ाते हैं और अनाज के तौर पर थोड़ा गेहूं अर्पित कर बाबा को चादर चढ़ाई जाती है।गौरतलब है कि रायगढ़ की गोगामेड़ी में जिस तरीक़े से चादर चढ़ाने के बाद मोरपंख से दुवाएं दी जाती हैं, उसे देखकर किसी मुस्लिम धर्मगुरू की मज़ार जैसा आभास होता है, वैसे जाहरवीर गोगा बाबा की मान्यता राजस्थान के आसपास मुस्लिमों में भी बहुत ज़्यादा है।

            पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने यह भी बताया कि हमेशा की तरह इस साल भी परंपरागत तौर पर रायगढ़ की गोगा नवमीं का भव्य मेला 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए बापोड़िया परिवार द्वारा सभी तैयारियां पूरी पर ली गई हैं। गोगा नवमी के दिन मेढ़ी में बच्चों के मुंडन संस्कार भी होंगे। दोपहर में छड़ी यात्रा निकाली जायेगी और शाम 7 बजे महानदी तुलसी प्रहरी तुलसी मानस मंच चंद्रपुर के विद्वान आचार्यों द्वारा महानदी आरती की तर्ज़ पर भव्यता के साथ सामूहिक आरती भी की जायेगी।

You may also like