रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा इस वर्ष के 6 महीनों के सफल यात्रा के पूर्ण होने पर संस्था द्वारा अपने मेंबर्स एवं उनके परिजनों हेतु एक मिडकाॅन इवेंट अर्थात मध्यांतर कार्यक्रम का आयोजन होटल श्रेष्ठा जिंदल रोड रायगढ़ में 23 जून को किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के लगभग सभी सदस्य अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम रायगढ़ में संस्था की स्थापना से लेकर अभी तक के सभी अध्यक्षों के कार्यकाल की झलकियां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गई । संस्था द्वारा इस दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया गया। इसमें सभी पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह, वाइस प्रेसिडेंटस अवार्ड, वर्ष के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को भी अवार्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। पूरे आयोजन के दौरान संस्था के सदस्यों के लिए अलग-अलग प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। इसमें 1 मिनट कपल कंपटीशन प्रोग्राम, टैलेंट प्रोग्राम, डांसिंग, सिंगिंग प्रोग्राम इत्यादि अनेक प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम संस्था द्वारा कराये गये।
प्रोग्राम के दौरान बच्चों के मनोरंजन हेतु विशेष रूप से गेम्स जोन बनाए गए थे ताकि बच्चे वहां जाकर अपना भरपूर मनोरंजन कर सके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जेसीआई रायगढ़ सिटी के विख्यात नेशनल ट्रेनर जेसी सीए अमिताभ दुबे (रायपुर) का 1 घंटे का पावर पैक ट्रेनिंग सेशन रहा। उन्होंने मेरी जिंदगी मेरा निर्णय नामक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान बहुत ही खूबसूरत तरीके से जिंदगी में निर्णय लेने की कला को सिखाया। इसके साथ ही कार्यक्रम के बीच-बीच में शहर की मानी हुई डांस अकैडमी फ्रीक्स डांस अकादमी के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक डांस की प्रस्तुति भी दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था ने अपने अभी तक के बेहतरीन सफर को इन खूबसूरत लम्हों के माध्यम से और भी यादगार बना दिया। साथ ही सभी सदस्य आगे आने वाले समय में और बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हुए।
प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अर्पित अग्रवाल (रामभगत लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स) एवं जेसी सक्षम सिंघल (शांभवी इस्पात) ने पूरे कार्यक्रम को अच्छे तरीके से आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल,आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार अपने कुशल मार्गदर्शन में संस्था को इसी तत्परतापूर्वक आगे बढ़ाने हेतु दृढ़ प्रतिबद्ध हैं। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।