सरिया (सृजन न्यूज)। शराबी बेटे के उत्पात से परेशान पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि हर किसी के रूह कांप गया। बेटा शराबी था, और पूरे परिवार के नाक में दम कर रखा था। जिस पिता ने पाल पोसकर उसे बड़ा किया, उसी ने ही अपने शराबी बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत सरिया थाना के ग्राम लुकापारा की घटना है। जटाधारी साहू 55 वर्ष ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
नशे की लत सिर्फ उस इंसान को ही नहीं, बल्कि उस परिवार के बेगुनाह लोगों की भी जिंदगी पर असर डालती है और जानलेवा साबित होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकापारा में, जहां रहने वाले जटाधारी साहू ने अपने बेटे की जिंदगी छिन ली। जिस बेटे को पाल पोसकर हर मुसीबत में साथ दिया। उसी बेटे को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जटाधारी साहू के दो पुत्र में से बड़ा पुत्र फणीन्द साहू 26 वर्ष को 24 जून सुबह से रात तक घर वालों को परेशान कर रहा था। यही नहीं, उसने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर तबाह कर दिया। रात को करीब 2 बजे के आसपास फणीन्द साहू के पिता जटाधारी साहू ने आक्रोश में आकर अपने नशेड़ी बेटे की हत्या की।
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव तत्काल घटना ग्राम लुकापारा पहुंचे। पुलिस ने सर्वप्रथम शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि आरोपी के पुत्र फणीन्द साहू के नाम पर सरिया थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं तथा इसके घर वाले इनके उत्पात से परेशान रहते थे। काफी समझाने का बाद भी फणींद्र साहू अपने क्रियाकलापों में सुधार नहीं किया, बल्कि और उत्पात करता रहा। इससे परेशान होकर पिता ने खौफनाक कदम उठाया। सरिया पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। इस संबंध में एसडीओपी सारंगढ़ अविनाश मिश्रा भी सरिया थाने पहुंचकर आरोपी से एवं उनके परिवार से पूछताछ कर घटना स्थल से भी जानकारी लेकर थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई हेतु निर्देश किया। पुलिस ने आरोपी पिता जटाधारी साहू के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।
@क्या कहते हैं टीआई
शराबी बेटे से परेशान होकर पिता ने कुल्हाड़ी से हत्या की है। घटना के बाद आरोपी अपने घर में ही था ।आरोपी ने अपराध कबूल किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रमोद यादव थाना प्रभारी सरिया
@ क्या कहते हैं सरपंच
शराबी बेटे के कारण घर के लोग सब परेशान थे। बार-बार समझाने के बाद भी मृतक किसी का बात नहीं मानता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता जटाधारी साहू ने हत्या करने का अपराध कबूल किया है।
देवानंद सामल, सरपंच लुकापारा