30 हजार ने देखा, 1200+ लाईक, 300+ कमेंट
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद, मोटिवेटर, पूर्व पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र शर्मा का यू-ट्यूब चैनल mentor ramchandra sharma बहुत कम समय में सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होकर धूम मचा रहा है।
ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा एक पूर्व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी, समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध मोटिवेटर भी हैं। पिछले माह से रामचन्द्र शर्मा के द्वारा जीवन से संबंधित, शिक्षा से संबंधित, कैरियर से संबंधित, माता-पिता से संबंधित आदि विषयों पर लगभग 8 से 10 विडियों बनाकर सोशल मीडिया, यू-ट्यूब पर डाला गया। इसे जबर्दस्त प्रतिसाद मिला। अब तक लगभग 30 हजार लोगों ने इसे देखा, 1200 से अधिक लोगों ने पसंद किया। जबकि 300 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया। इस तरह प्रतिसाद मिलने से रामचन्द्र शर्मा एवं उनके चाहने वाले काफी उत्साहित है।
श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न विषयों पर विडियों बनाकर डालता रहूंगा। ताकि माता-पिता, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों आदि को उसका लाभ मिल सके। रामचन्द्र शर्मा ने यू-ट्यूब चैनल को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर सबको धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया है।