Home रायगढ़ न्यूज विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को कचरा और प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर हुई जनसंवाद गोष्ठी

विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को कचरा और प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर हुई जनसंवाद गोष्ठी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय डूमरमुड़ा में विश्व पृथ्वी दिवस के अन्तर्गत 26 अप्रैल को चेतना विकास मूल्य शिक्षा और धरती को कचरा एवं प्रदूषण मुक्त करने संबंधी जन संवाद गोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें धरती में पदार्थ अवस्था, प्राण अवस्था, जीव अवस्था, मानव (ज्ञान अवस्था), परिवार, समाज व मानवीय कृत व्यवस्था के बीच आपसी संबंध और उनमें निहित 30 मूल्यों पर संक्षिप्त में आपसी संवाद किया गया।  

       कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती अर्चना बोरसे सहित स्टाफ, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित समस्त शिक्षक , रसोईया, स्वीपर, सरपंच डूमरमुड़ा रविशंकर गुप्ता , सरपंच गुड़गहन खितेश्वर गुप्ता, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता, डूमरमुड़ा क्षेत्र के कोलता समाज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, परमानन्द गुप्ता के साथ सदस्य, पालक, विद्यार्थी मिलाकर लगभग 150 लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। एक दिवसीय शिविर सह कार्यशाला में प्रत्यक्ष सहयोगी एवं साक्षी रहे मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा रायगढ़ के प्रबोधकगण शुक्लांबर, बाबूलाल, नित्यानंद, मीना, प्रदीप और ईश्वरी, दधिराम, एवं सुरेन्द्र गुप्ता व राजकुमारी सपरिवार सम्मिलित हुए।

You may also like