रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ अध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगर निगम महापौर जानकी काटजू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय व नगेन्द्र नेगी, जयंत ठेठवार और कांग्रेसजनों के साथ सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह ने शहर के मुख्य मार्गों, घरों व दुकानों में जाकर वोट की अपील की।

मतदाताओं से रूबरू होने वाली मेनका सिंह ने कांग्रेस की 5 न्याय योजनाओं और 25 गारंटी के विषय मे पाम्पलेट भी बांटे। वहीं रायगढ़ के विकास के लिए बने जनघोषणा पत्र से भी लोगों को अवगत कराते हुए उनका व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया, साथ ही वरिष्ठजनों का आशीर्वाद भी लिया।

इस जनसंपर्क भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से संतोष राय, नगेंद्र नेगी, सलीम नियारिया, अनिल अग्रवाल चीकू, नारायण घोरे, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महन्त, यतीश गांधी, गणेश घोरे, उपेंद्र सिंह, वसीम खान, नरेंद्र जुनेजा, रिंकी पांडेय, रानी चौहान, वीनू बेगम, रमेश बंसल, बजरंग अग्रवाल, दयाराम धुर्वे, विनोद डालमिया, आशीष शर्मा, संजय देवांगन, शारदा सिंह गहलोत, शेख ताजीम, हरेराम तिवारी, गौरांग अधिकारी, मिंटू मजीद, कामता पटेल, रवि पांडेय, सोनू पुरोहित, रंजना पटेल, रेखा वैष्णव, उर्मिला लकड़ा, अरुणा चौहान, पदमा चौहान, सारिका चौहान,रोहित सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।