रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा द्वारा CSR के अंतर्गत आसपास के ग्रामों में क्रीडा का विकास करने की उद्देश्य से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्राम लारा की टीम चैम्पियन का कब्जा रहा। खिताबी मुकाबला में टीम लारा ने कांदागढ़ को हराकर खिताब अपना नाम किया।
इस अवसर पर विजयी टीम को कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा चैम्पियन एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार की कैटेगरी में मैन ऑफ द सिरीज रहे अभिषेक गुप्ता, मैन ऑफ द मैच रहे शिशुपाल चौहान, बेस्ट स्माशर का खिताब खीरसागर गुप्ता एवं श्रेष्ठ बूस्टर खिलाड़ी रहे सुबोध प्रधान। दो दिन चले इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी लारा के आसपास के ग्राम लारा, छपोरा, बोड़ाझरिया, देवलसुरा, कांदागढ़, महलोई, रियापाली एवं एनटीपीसी की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों को दो पूल A और B भाग किया गया। पूल के दो श्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट महावीर सिंह, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (परियोजना) पीवीएच सत्यनारायण, अपर महाप्रबंधक (अनुरक्षण योजना) श्री मानव बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।