5 दिसम्बर तक मंगाए गए दावा आपत्ति
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। क्षितिज अपार संभावनाएं योजनान्तर्गत जिले के माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र तथा छात्राओं को क्रमश: 2 हजार एवं 5 हजार रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदाए किए जाने का प्रावधान है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्राप्त कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की प्रावीण्य सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों की सूची जारी की गई है। इसमें माध्यमिक परीक्षा कक्षा 10 वीं में शा.उ.मा.शा.महलोई, विकासखण्ड तमनार से कु. अमीषा नायक 90.33 प्रतिशत एवं 77.16 प्रतिशत अंक के साथ रोहन चौहान शामिल है।
इसी तरह उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 12 वीं में जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हा.से.स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ से रविशंकर पटेल 70.2 प्रतिशत एवं शा. उ. मा. वि. खड़गांव विकाखण्ड धरमजयगढ़ से कु. रिंकी राठिया 69.2 प्रतिशत शामिल हैं।
इस संबंध में यदि किसी दिव्यांग छात्र-छात्रा को आपत्ति हो तो वे समुचित प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण रायगढ़ में 5 दिसम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।