Home रायगढ़ न्यूज दिवंगत पार्षद शौकी बुटान को कांग्रेस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिवंगत पार्षद शौकी बुटान को कांग्रेस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के जूटमिल स्थित वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद शौकी बुटान की असमय मृत्यु पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

     शोक सभा मे दिवंगत शौकी बघेल (बुटान) के बारे में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि वे कांग्रेस के निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ता के साथ जनप्रतिनिधि भी थे। उन्होंने पार्षद व एमआईसी सदस्य के रूप में भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। वे हमेशा वार्डवासियों की तकलीफ में भी खड़े रहते थे। उनके निधन से कांग्रेस परिवार में एक रिक्तता आ गई है जिसे सहज तौर पर नही भरा जा सकता। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।

                       इस शोक सभा मे प्रमुख रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, महापौर जानकी काटजू, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव , विकास ठेठवार (ब्लॉक अध्यक्ष), राकेश पांडेय, संतोष कुमार चौहान, कामता पटेल, गणेश घोरे, मिर्ज़ा अहमद बैग ,सैयद इम्तियाज, रंजना पटेल, संजुक्ता सिंह राजपूत, यशोदा कश्यप, बीनू बेगम, संतोष थे। उक्ताशय की जानकारी प्रवक्ता रिंकी पांडेय ने दी।

You may also like