Home क्राईम न्यूज वेलकम ढाबा में कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

वेलकम ढाबा में कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग स्थित वेलकम ढाबा में मंदीप सिं भाटिया के द्वारा भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बिक्री करने इकट्ठा कर रखा गया है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा शराब रेड कार्रवाई की गई

मौके पर मिला व्यक्ति अपना नाम मंदीप सिंह भाटिया पिता परमजीत सिंह भाटिया (26 वर्ष) साकिन बुधवारी पारा वार्ड नंबर 13 डोंगरगढ, जिला राजनांदगांव हाल मुकाम साई कालोनी उर्दना का होना बताया ससे शराब विक्रय के संबंध में पूछताछ करने पर अवैध रूप से शराब बिक्री करना स्वीकार कर ढाबा के पीछे प्लास्टिक बोरी में छिपाकर रखा 11 नग बीयर, 9 पाव देशी अंग्रेजी शराब कुल शराब मात्रा 8.670 बल्क लीटर कीमती 3,470 रूपये का जप्त कर आरोपित मंदीप भाटिया पर थाना सिटी कोतवाली रायगढ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक और आशीष महंत शामिल थे ।

You may also like