47
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलाधानी रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में रायगढ़ की कथक नृत्यांगना दीपमाला ने अपनी मनभावन अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ से स्नातक की उपाधि प्राप्त सुश्री दीपमाला सिंह के कथक नृत्य को न केवल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, बल्कि उन्हें कला रत्न सम सहित अनेक सम्मान से नवाजा गया है।
दीपमाला के साथ कथक पर संगत किया खैरागढ़ से गौतम दास, वाराणसी उत्तर प्रदेश से शिवांशु चौबे, मध्यप्रदेश से अजय कुमार कुशवाहा, जगदलपुर से सितार वादक अखिलेश सेठिया और सक्ती जिले से सौरभ पटेल।