65
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 39
वें चक्रधर समारोह के पांचवे दिन रायपुर की सुश्री रीति लाल ने अमीर खुसरो के प्रसिद्ध मोसे नैना मिलाई के गीत पर नृत्य और भाव की बहुत ही सुंदर और सुमधुर कत्थक की प्रस्तुति दी
, जिसने लोगो का मन मोह लिया।

छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाई के गीत के स्वर अनिलभान भट्टाचार्य और कंपोजिशन अनुरेखा घोष कोलकाता द्वारा दिया गया है। सुश्री
रीतिलाल को अनेक राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। सुश्री रीति लाल
, तरुण शर्मा की शिष्या
हैं।
