Home रायगढ़ न्यूज वैवाहिक वर्षगांठ पर जिंदल दम्पत्ति ने नौनिहालों को दी गर्म कपड़े की सौगात

वैवाहिक वर्षगांठ पर जिंदल दम्पत्ति ने नौनिहालों को दी गर्म कपड़े की सौगात

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के जूटमिल क्षेत्र में बजरंग पारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को समाजसेवी और युवा उद्योगपति यश जिंदल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती काजल जिंदल ने अपने विवाह कब वर्षगांठ पर ऊनी जैकेट प्रदान किया।

                       स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर जिंदल दम्पति अभिभूत हो गये और उनको अपनी तरफ से भविष्य की शुभकामनाओं सहित प्रेरक उदबोधन भी दिया। यही नहीं, उन्होंने भविष्य में भी शालेय परिवार के साथ मिलकर बच्चों के सहयोग हेतु कार्य करने की इच्छा भी व्यक्त की।

               कार्यक्रम के अंत में शालेय परिवार ने जिंदल दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलमय शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में शाला की प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती सुजाता साहू, श्रीमती सोनी चौहान, श्रीमती शशि सरोज बेक, लाजी जॉर्ज उपस्थित थे।

You may also like