रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा जेसीआई वीक कार्यक्रम कराया जा रहा है। प्रतिवर्ष सितंबर माह में संस्था द्वारा जेसीआई वीक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। इस दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन संस्था द्वारा कराया जाता है। इसी कड़ी में जेसीआई वीक के प्रथम दिन रोजगार मेला एवं दूसरे दिन वृक्षम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जेसीआई वीक के तीसरे दिन संस्था द्वारा सभी उम्र एवं वर्ग के लोगों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है, जो स्थानीय कमला नेहरू पार्क से प्रारंभ होगी। पुरुष वर्ग के लिए इसका समय सुबह 7 बजे एवं महिला वर्ग के लिए सुबह 7:15 से रहेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी धावकों धाविकाओं को संस्था द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसके प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी पंकज अग्रवाल(9827483137) से संपर्क कर सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा पूरे जेसीआई सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति को संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।