Home रायगढ़ न्यूज चांद अफजल कादरी की कव्वाली कल

चांद अफजल कादरी की कव्वाली कल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रसिद्ध कव्वाली गायक चांद अफजल कादरी का चक्रधर समारोह में कार्यक्रम जो 9 सितंबर को निर्धारित था, श्री क़ादरी के अपरिहार्य निजी कारणों से आज स्थगित किया गया है।

                          दरअसल, चक्रधर समारोह की तीसरी निशा यानी 9 सितंबर की बजाए जनाब क़ादरी द्वारा क़व्वाली का कार्यक्रम कल 10 सितंबर, मंगलवार को होगा। कल सभी कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होंगें।

You may also like