42
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रसिद्ध कव्वाली गायक चांद अफजल कादरी का चक्रधर समारोह में कार्यक्रम जो 9 सितंबर को निर्धारित था, श्री क़ादरी के अपरिहार्य निजी कारणों से आज स्थगित किया गया है।
दरअसल, चक्रधर समारोह की तीसरी निशा यानी 9 सितंबर की बजाए जनाब क़ादरी द्वारा क़व्वाली का कार्यक्रम कल 10 सितंबर, मंगलवार को होगा। कल सभी कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होंगें।