Home रायगढ़ न्यूज पीएम आवास के किस्त लेकर घर नहीं बनाने वालों की खैर नहीं

पीएम आवास के किस्त लेकर घर नहीं बनाने वालों की खैर नहीं

by SUNIL NAMDEO EDITOR

2016 से 222 हितग्राहियों के प्रकरण हैं लंबित, अब होगी वसूली की सख्त कार्रवाई

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास के मोर जमीन मोर आवास के 2016 से एक या ज्यादा किस्त लेने वाले 222 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया है। ऐसे सभी हितग्राही जिन्होंने योजना का किस्त ले लिया है और मकान नहीं बनाया, अब उन पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

       निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान 2016 से 222 हितग्राहियों द्वारा किस्त लेकर मकान नहीं बनाने की जानकारी दी गई। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित कर अंतिम अवसर देने के निर्देश दिए। अंतिम अवसर के बाद भी हितग्राहियों द्वारा मकान पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही गई। इसी तरह भागीदारी में किफायती आवास आबंटन के लिए जल्द ही लॉटरी करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई।

         चर्चा के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्वच्छ भारत मिशन टूल किट के अनुसार गैप एनालिसिस करने और बेहतर अंक के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जरूरी कार्यों को शुरू करने जीवीपी एवं नेकी की दीवार का अपग्रेडेशन करने, सभी चौक चौराहों का मरम्मत और सौंदर्यीकरण करने, नालियों में जाली लगाने आदि सभी काम जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही। बैठक में योजना से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

स्ट्रीट लाइट का करें शीघ्र सुधार
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बुधवार की शाम निगम बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी स्ट्रीट लाइट समय पर चालू करने और समय पर बंद करने के निर्देश दिए। इसी तरह स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत मिलने पर त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया।

You may also like