सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। जनपद पंचायत के पेंशन शाखा में पदस्थ रहे पूर्व ऑपरेटर खगेश जांगड़े के खिलाफ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि खगेश जांगड़े 2016 से 2022 तक पेंशन शाखा में पदस्थ रहे। उनके कार्यकाल के दौरान फर्जी तरीके से पेंशन बनाया गया है जिसमें शासन को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है, साथ ही पेंशन के नाम पर ग्राम पंचायत के सरपंचों से पैसा लेनदेन कर पेंशन बनाने का ठगी भी इनके द्वारा किया गया है। वहीं, पेंशन शाखा से बिल प्रस्तावित कर खर्च बात कर लाखों रुपए की गड़बड़ी पूर्व ऑपरेटर द्वारा की गई है।
विधायक ने यह भी कहा कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ के द्वारा इनको पद से पृथक कर दिया गया था। इस प्रकार खगेश जांगड़े के द्वारा करोड़ों रुपए गड़बड़ी कर शासन को चूना लगाया गया है। इसी कारण से जनपद पंचायत सारंगढ़ के पेंशन शाखा के नाम से संचालित पेंशन खाता की सूक्ष्म जांच की जाए ताकि शासन को चूना लगाने वाले ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

