एमआईसी प्रभारी ने जनहित में डिप्टी कमिश्नर को सौंपा आवेदन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। डेंगू मलेरिया नियंत्रण के लिए सभी वार्डों में फागिंग एवं दवा छिड़काव करने की मांग करते हुए एमआईसी प्रभारी रत्थू जायसवाल, विकास ठेठवार, पार्षद श्रीमती रंजना पटेल, पार्षद प्रतिनिधि शशाखा यादव ने प्रभारी आयुक्त को पत्र सौंपा। यही नहीं, जनप्रतिनिधियों ने अपनीमांग पर जल्द कार्रवाई शुरू करने की बात भी कही।
शुक्रवार शाम निगम स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य रत्थू जायसवाल ने अपने लेटर हेड में डेंगू नियंत्रण से संबंधित सभी 48 वार्ड में कार्य करने की मांग की। पत्र में उन्होंने कहा कि रायगढ़ में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए निगम द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाकर हेल्थ डिपार्टमेंट एवं पार्षदों की संयुक्त बैठक आहूत कर 48 वार्डों में टेमीफॉस लिक्विड, मेलाथियान पाउडर, जला मोबिल छिड़काव करने की आवश्यकता है।
जनप्रतिनिधियों के यह भी कहना है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेंगू रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना एवं जमीनी स्तर पर जनता को जागरूक करने विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। इससे ही डेंगू पर काबू पाया जा सकता है। वहीं, पत्र में एमआईसी सदस्य रत्थू जायसवाल ने डेंगू, मलेरिया के नियंत्रण के लिए सभी 48 वार्ड में कार्ययोजना बनाकर फागिंग एवं दवा और जला हुआ मोबिल छिड़काव करने की मांग की।
इस दौरान प्रभारी आयुक्त सुतीक्षण यादव ने मांग पर त्वरित रूप से सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।




