रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला भाजपा के महामंत्री विकास केड़िया ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सनातन धर्म को लेकर की जा रही आपत्तिजनक बयानबाजी न केवल निंदनीय है, बल्कि यह उनकी पारिवारिक राजनीतिक सोच का ही विस्तार है। उनके पिता नंदकुमार बघेल भी अपने सार्वजनिक जीवन में सदैव सनातन धर्म के विरोधी रुख के लिए जाने जाते रहे, और उसी वैचारिक लाइन का अनुसरण आज भूपेश बघेल कर रहे हैं।
विकास केड़िया ने कहा कि हाल ही में सनातन धर्म के प्रतिष्ठित संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा का एजेंट कहना न केवल एक संत का अपमान है, बल्कि करोड़ों सनातन अनुयायियों की आस्था पर सीधा प्रहार है। इस प्रकार के बयान कांग्रेस की तुष्टिकरण-आधारित राजनीति और समाज को बांटने की मानसिकता को उजागर करते हैं। छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होने की पीड़ा और पारिवारिक स्तर पर उत्पन्न परिस्थितियों के चलते उनकी राजनीतिक संतुलन क्षमता प्रभावित हुई है। इस कारण वे लगातार अनर्गल और असंयमित बयान दे रहे हैं। ऐसे वक्तव्य न तो प्रदेश की जनता स्वीकार करेगी और न ही सनातन समाज चुप रहेगा।
विकास केड़िया ने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन दर्शन है। इसे अपमानित करने का प्रयास करने वाले नेताओं को जनता समय पर लोकतांत्रिक और वैचारिक उत्तर देगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपनी भाषा और बयानबाजी पर संयम रखें। संतों और सनातन परंपरा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करें तथा राजनीति को धर्म-विरोधी टिप्पणियों का माध्यम न बनाएं।
