Home रायगढ़ न्यूज एमआईसी की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प सर्वसम्मति से पारित

एमआईसी की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प सर्वसम्मति से पारित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ विकास के लिए 16 प्रमुख बिंदुओं पर हुई सार्थक चर्चा, लाखों के निर्माण कार्यों को मिली हरी झंडी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर जीर्वधन चौहान की अध्यक्षता में नगर निगम में एमआईसी की बैठक में विकास से सबंधित 16 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक शुरु होने के बाद सबसे पहले एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया, जिसे एमआईसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया । बैठक के दाैरान शहर विकास के लिए कई प्रोजेक्ट पर चर्चा कर स्वीकृति भी दी गई।
                   बैठक में घड़ी चौक से ढिमरापुर रोड तक 147.19 लाख की लागत से नाली निर्माण की स्वीकृति दी गई है। वहीं सालों से जर्जर गोवर्धनपुर पुल तक सड़क निर्माण को भी एमआईसी की बैठक में चर्चा के लिए रखी गई थी। ज्ञात हो कि शालिनी स्कूल से ऐश्वर्यम अपार्टमेंट होते हुए गोवर्धनपुर पुल तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिसे लेकर कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत भी किया गया था। इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर इन काउंसिल की बैठक में उक्त सड़क के निर्माण के लिए 412.68 लाख की स्वीकृति दी गई है।

शहर की सुंदरता की लगेंगे चार चांद
                        शहर की सुंदरता को बढ़ावा देते हुए एमआईसी की बैठक में शहर के ब्रिजों का सौंदर्यीकरण करने की स्वीकृति दी गई। इसमें पुराना चक्रधर ब्रिज के लिए 84.21 लाख, खर्राघाट ब्रिज के लिए 89.78 लाख, कयाघाट चौक से नगर निगम कार्यालय रेलवे ओवर ब्रिज 1.25 करोड़, जेल परिसर केलो ब्रिज हेतु 66 लाख रूपये की राशि के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी। छातामुड़ा चौक से चंद्रपुर रोड नगर निमम सीमा तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1.11 करोड़ एवं नगर निगम के मुख्य मार्ग के डिवाइडरों और फुटपाथ के कार्यों के लिए 1.70 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

मटन मार्केट होगा शिफ्ट
क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग का सम्मान करते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड चौक समीप स्थित मटन और मछली मार्केट के व्यवस्थापन का निर्णय लेते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु चर्चा की गई। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायियों को जो गोदाम निर्माण कर दिया गया था उसमें शटर नहीं था और सामने की जमीन को भी खाली छोड़ दिया गया था। इसमें व्यावसायियों द्वारा स्वयं के द्वारा कार्य करवाया गया। उस स्थल का जांच कर इस निर्माण में प्रति गोदाम 1 लाख 9 हजार व्यय हुआ था। उक्त राशि किराये की राशि में समायोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय , एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत के अलावा ईई अमरेश लोहिया, राजस्व अधिकारी नीतू अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल सहित सभी विभाग प्रमुख की मौजूदगी रही।

आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रृद्धांजलि

कश्मीर में हुए हमले को कायरना बताते हुए महापौर जीवर्धन ने घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। महापौर जीवर्धन ने कहा, मोदी सरकार ने तत्काल बैठक लिए हुए पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए है ताकि सीमा से पार आतंक को पालने वालों की कमर तोड़ी जा सके। धर्म विशेष के लोगों को चुनकर मारे जाने पर जीवर्धन ने कहा कि यह हमला पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश में मजबूत होते हिंदुत्व की जड़ों को कमजोर करने के लिए किया गया है।

You may also like