पुसल्दा, नंदेली और खरसिया में सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। किसी भी व्यक्ति के भविष्य को बनाने में उसके स्वयं के परिवार तथा स्वयं के साथ शिक्षक के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक का सम्मान करना हम सबके लिए गौरव का विषय होता है। इस विषय को अनुभव करते हुए हमारे प्रेरक मार्गदर्शक पिताश्री नंदकुमार पटेल द्वारा प्रत्येक शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा। इसे हमने सतत जारी रखते हुए सहयोगियों के साथ अपने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त गुरुवृंदों का सम्मान कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। यह बातें खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने अपने गृहग्राम नंदेली में रायगढ़ विकासखंड के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए कही।
खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकासखंड पुसौर के ग्राम पुसल्दा, रायगढ़ के ग्राम नंदेली एवं खरसिया विकासखंड के मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में संबंधित विकासखंड के सेवानिवृत्त शिक्षकों का गौरवपूर्ण सम्मान किया गया। सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ माँ शारदे की पूजा-अर्चना कर शहीद नंदनुमार पटेल को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षक भरतलाल साहू, खगेश्वर पटेल एवं अरविंद कुमार पटेल ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नमोनारायण पटेल, घनश्याम पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैयाचरण पटेल, तुलसीराम नायक बाबूलाल पटेल एवं तीन जनपद सदस्य घड़ीलाल पटेल, देवेंद्र सिदार, मनोज मालाकार की भी उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर नंदेली के मानस मंडली द्वारा राधाचरण पटेल और लालकुमार पटेल तथा खगपति मालाकार की अगुवाई में संगतकारों ने गुरुजनों के सम्मान में अभिनंदन गीत देशभक्ति गीत तथा भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बनाया। कार्यक्रम को व्यवस्थित संपन्न कराने में ग्राम पंचायत नंदेली के उप सरपंच सुदर्शन पटेल एवं युवा कार्यकर्ताओं के टीम की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवक्ता व्याख्याता भोजराम पटेल (प्रभारी प्राचार्य तारापुर विद्यालय) एवं आभार प्रदर्शन बीडीसी मनोज मालाकार ने किया।
पुसौर विकासखंड के अंतर्गत पुसल्दा ग्राम में शताधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल-श्रीफल एवं पेन देकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से विशेष सम्मान किया गया। वहीं, खरसिया के मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी अपने उदबोधन से उमेश पटेल एवं उनकी टीम के इस कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की।