रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला में गत 11 सितंबर को संकुल चांदमारी अंतर्गत समस्त प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दीपक पटेल, प्रा.शा.इंदिरा नगर, माधव राम सिदार, प्रा.शा.बड़े रामपुर, श्रीमती गौरी मोहंती, प्रा.शा. भूपदेव एवं श्रीमती क्षमा साहू, प्रा.शा.जगतपुर आदि ने डॉ.मनीषा त्रिपाठी को उनके शाला पहुंच कर उन्हें शिक्षा, साहित्य, सामाजिक सेवा, नवाचार, रचनात्मक गतिविधियों के साथ शाला एवं विद्यार्थियों के हित व विकास हेतु किए गए कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत होने पर आत्मीयता के साथ शाल और श्रीफल देकर शाला व संकुल ही नहीं अपितु जिले का गौरव कहकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ के उपाध्यक्ष इतवार सिंह, श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी एवं श्रीमती कुमुदुनी सिदार सहायक शिक्षक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ की उपस्थिति रही।