दिवंगत अनुज को श्रद्धांजलि देते हुए टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल मनाएंगे अपना जन्मदिन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल के मार्गदर्शन में सूर्या विहार और कृष्णा काम्प्लेक्स में विगत 29 और 30 दिसम्बर को निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करवाया गया था। इसमें कुल 166 लोगों ने हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाकर कैंप को सफल बनाया था। इस कैंप को Dr. lal’s Path Lab CC-1 कबीर चौक रायगढ़ द्वारा परीक्षण किया गया था।
इसी तर्ज पर आगामी 19 जनवरी 2025 को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक स्थानीय हटरी चौक, बेबी बॉस्केट के बगल में पुनः निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करवाया जा रहा है। इसमें टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल सहित थाना चौक एवं हटरी युवा समिति ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से निवेदन किया है की इस कैंप का लुफ्त उठाते हुए अपना शारीरिक जांच करवाएं.ल।
आपको बता दें कि 19 जनवरी को मैडी बेरीवाल अपना 39 वां जन्मदिवस मनाएंगे जिसे उन्होंने अपने छोटे भाई सूरज बेरीवाल को समर्पित किया है, जिनका डेंगू बीमारी की वजह से 20 सितम्बर 2023 को असामयिक देहांत हो गया था।