Home रायगढ़ न्यूज सामाजिक सरोकार में रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल का एक और सराहनीय कदम

सामाजिक सरोकार में रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल का एक और सराहनीय कदम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पीड़ित मानवता की सेवा में सक्रिय हैं डॉ. राजू अग्रवाल एंड टीम

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में किया गया निःशुल्क हाइड्रोसिल का सफल ऑपरेशन हुआ।

                                    बाबा प्रियदर्शी राम (गुरु पीठ ब्रम्ह निष्ठालय बनोरा) के आशीर्वाद और आदेश से रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में डॉक्टर राजू अग्रवाल द्वारा आश्रम के द्वारा चयनित 4 मरीजों का सफल निःशुल्क हाइड्रोसिल ऑपरेशन किया गया।

            डॉ. राजू अग्रवाल एंड टीम ने निरंजन निषाद उम्र 30 साल ग्राम बनोरा, अजय राणा उम्र 22 साल ग्राम बनोरा, जुबेर अली उम्र 30 साल जामगांव, गुरुदेव सिदार उम्र 30 साल ग्राम बनोरा का बाबा प्रियदर्शी राम के आशीर्वाद से रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन करते हुए सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अपनी निःस्वार्थ भूमिका का निर्वहन किया।

You may also like