रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। 3 अगस्त दोपहर करीब 2:30 बजे बेंगलुरु के एक अस्पताल में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय अक्षय कुमार पांडेय के जेष्ठ पुत्र सतीश कुमार पांडेय का लगभग 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा बड़े नवापारा और महाविद्यालय शिक्षा स्नातक तथा स्नातकोत्तर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रायगढ़ में संपन्न हुआ। वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में अपने स्कूल और कॉलेज में जाने जाते थे। गणित विषय में उन्हें महारत हासिल थी। शिक्षा उपरांत उनकी पहली पदस्थापना उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में कोष्टापारा स्थित गर्ल्स स्कूल (पुत्री शाला) में हुई। तत्पश्चात इनकी पदोन्नति सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के रूप में हुई।
कुछ वर्षों तक जिला रायगढ़ के इस पद पर रहने के पश्चात सतीश पांडेय की अंतिम पदस्थापना संयुक्त संचालक कार्यालय अंबिकापुर सरगुजा संभाग में हुई। स्वास्थ्यगत कारणों से इन्हें शैक्षिक सेवानिवृत्ति लेनी पड़ी। तबसे इनके जीवन और स्वास्थ्य के बीच संघर्ष जारी रहा। आज 3 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे अपने एक पुत्र और एक पुत्री, बहन और तपिश पांडेय (एसडीएम अलीराजपुर मध्यप्रदेश) जैसे भाई को रोते बिलखते छोड़कर स्वर्ग गमन को चले गए। शिक्षाविद सतीश पांडेय की अंतिम यात्रा जिला मुख्यालय से लगे पंडरीपानी स्थित उनके निवास स्थान आराधना निकुंज से 4 अगस्त की संध्या 4 बजे मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।

