रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर में हो रही लगातार बारिश से बड़े नाला और नदी किनारे के निचले क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। समस्या के निराकरण के लिए सुबह से ही इंजीनियर, सफाई दरोगा और टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए थे। जहां भी पानी निकासी रुकने से जल भराव की स्थिति निर्मित हुई, वहां मशीन एवं गैंग लगाकर पानी निकासी बहाल किया गया।
शुक्रवार की सुबह से ही शहर में लगातार बारिश हो रही थी। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी इंजीनियर्स, सफाई दरोगा को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने जल भराव की स्थिति बनने पर तत्काल वैकल्पिक नाला या नाला के अवरुद्ध की सफाई कर पानी निकासी बहाल करने के निर्देश दिए थे। सुबह के समय कमिश्नर श्री चंद्रवंशी और टीम द्वारा जोगीडीपा पुलिया से इंदिरा प्रतिमा तक, जेबा फार्म हाउस से गंगाराम तालाब, भोला गली तक, जोगीडीपा इंदिरा स्कूल के पीछे, कांदाजोड़ नाला, चांदनी चौक, तुर्कापारा, मोदीनगर, चिरंजीवीदास नगर, विनोबा नगर, सरस्वती बाल मंदिर, बापूनगर, जवाहर नगर, लक्ष्मीपुर, सरला विला के पीछे तिलक स्कूल क्षेत्र, श्याम टॉकीज परिसर, बुक शॉप मुख्य मार्ग होते हुए संजय मार्केट आदि स्थान का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जहां पर भी पानी निकासी नहीं होने की समस्या आई, वहां गैंग एवं मशीन लगाकर पानी निकासी बहाल कराया गया। इस दौरान नाला के चेंबर को खुलवाकर उसकी सफाई भी कराई गई। श्याम टाकीज के सामने बुक शॉप रोड पर अतिक्रमित नाला को तुड़वाया गया और सफाई कराई गई। इससे कुछ ही समय में क्षेत्र के ठहरे हुए पानी की निकासी नाला से हो गई। इसी तरह स्टाइल बाजार के सामने नाला चेंबर और संजय मार्केट चेंबर को खुलवाकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने खड़े होकर सफाई कराई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने लोगों से एवं व्यापारियों से चर्चा की और पानी निकासी के लिए निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
लगातार निगरानी बनाए रखने और जल भराव की स्थिति पर वैकल्पिक पानी निकासी बहाल करने से नाला एवं नदी किनारे निचले स्तर के गली मोहल्ले में जल भराव की स्थिति नहीं हुई। जहां पर भी जल भराव की आशंका बन रही थी, वहां टीम द्वारा नाला की सफाई और वैकल्पिक नाला से पानी निकासी बहाल की गई। इससे कुछ ही समय पर पानी निकासी बहाल हुई और वहां के निवासियों एवं संस्थान संचालकों को समस्या से निजात मिली। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी इंजीनियर एवं सफाई दरोगा को उनके क्षेत्र में बारिश होने पर लगातार निगरानी बनाए रखने और जल भराव की स्थिति होने पर पानी निकासी बहाल करने के निर्देश दिए हैं।