रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के विशाल आंदोलन के रूपरेखा तय करने वाले आंदोलनकारियों की सूची में सर्वोत्तम हस्ताक्षर, हिंदू राष्ट्र के दीप को प्रज्वलित करने वाले, सनातन धर्म के सबसे सशक्त ध्वजवाहक वीर डॉक्टर भाई प्रवीण तोगड़िया अपने अल्प प्रवास में रायगढ़ पधारे।
अपने इस प्रवास के दौरान डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया सिद्धिविनायक फेस टू कॉलोनी में रहने वाले बसंत गिरी स्वल्पाहार के लिए आग्रह और आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उनके निवास स्थान पहुंचकर बसंत गिरी एवं उनकी पत्नी सुप्रिया गिरी के आग्रह को उपकृत किया।
इस अवसर पर बसंत गिरी के साथ पूरे कॉलोनी वासियों ने डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया और उनके साथ आए प्रदीप गौर (राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री), कृष्ण राव (प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़), मुकेश गोस्वामी (प्रदेश सचिव राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के अलावे राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के उच्च पदाधिकारियों का पुरजोर तरीके से स्वागत और अभिवादन किया। स्वागत की इस बेला को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो भगवान राम स्वयं बसंत गिरी के निवास पर पधारे हो। इस अवसर पर उनके पुत्र अर्नव गिरि और पुत्री इशिका गिरी के साथ सुजीत गिरी, चितरंजन सिंह के साथ काफी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

प्रवीण तोगड़िया ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनातन धर्म के प्रति सजग व निष्ठावान होने की प्रत्येक हिंदू साथियों से अपील करते हुए आने वाली पीढियां के ऊपर मंडरा रहे खतरों से सचेत किया। कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की जिम्मेदारी बसंत गिरी के बड़े भाई समान मित्र विमल चौधरी ने पूरी की।
