सारंगढ़। पान, पानी और पालगी की नगरी सारंगढ़ के सबसे बड़े पंचायत कोसीर की धरा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज का 26 अप्रैल को 11 बजे कोसीर मंडी परिसर में आगमन हो रहा है।
उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, विधायक गण रामकुमार यादव, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती कविता प्राण लहरे, पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करेंगे।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रभारी और विधायकों का कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ब्लॉक कांग्रेस एवं नेताओं के द्वारा स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। रायगढ़ लोकसभा सीट में कांग्रेस के प्रचार – प्रसार को लेकर उक्त नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र कांग्रेस की न्याय योजना आम जनता को हर वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं, भारी योजनाओं के विषय में जानकारी देंगे।
यही नहीं, मोदी सरकार की विफलताओं जनता से किए गए झूठे वादों तथा जिले और लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की कथनी और करनी को लेकर कांग्रेस नेता जमकर गरजेंगे। इन नेताओं के आगमन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा साफ नजर आ रही है।