Home राजनीतिक वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में भाग लेने कांग्रेसी हुए दिल्ली रवाना

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में भाग लेने कांग्रेसी हुए दिल्ली रवाना

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम की विशाल रैली में भाग लेने रायगढ़ जिले से भी काफी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने जिलाध्यक्ष शाखा यादव के नेतृत्व में शामिल होंगे।

राजधानी दिल्ली के रैली में शामिल होने के लिए सभी नेता और कार्यकर्ता रेल एवं हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। रेल मार्ग से जाने वाले नेता एवं कार्यकर्ता विभिन्न ट्रेनों से 12 दिसंबर को ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शाखा यादव ने कि कांग्रेस का मानना है कि केंद्र सरकार, चुनाव आयोग के सहयोग से वोट चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है तथा संविधान में दिए गए अधिकारों को संकट में डाल रही है। लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए यह रैली ऐतिहासिक और निर्णायक सिद्ध होगी। इस विशाल रैली को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ रायगढ़ जिले के सभी ब्लाक तहसीलों एवं ग्रामीण अंचलों से काफी संख्या में गर्मजोशी से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे।

          रैली को लेकर शाखा यादव ने बताया कि केंद्र सरकार रैली को विफल करने के हर संभव प्रयास में लगी है क्योंकि जिस तरह से फ्लाइट्स कैंसिल हो रहीं है ट्रेनें रद्द वो काफी विलंब से चल रही है, सड़क मार्गों से भी आवाजाही में व्यवधान उत्पन्न करवाना ये सिद्ध करता है कि इस रैली से सरकार डरी हुई है। इस अभूतपूर्व होने जा रही रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई को और मजबूत करेंगें। रायगढ़ से दिल्ली कूच करने वालों में प्रमुख रूप से अनिल शुक्ला, प्रकाश नायक, शेख सलीम नियारिया, विकास शर्मा, राकेश पाण्डेय, विकास ठेठवार, सौरव अग्रवाल, शुभम, संजय शुक्ला और दिलीप केरकेट्टा आदि शामिल हैं। प्रेस को यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने दी।

You may also like