Home रायगढ़ न्यूज कलेक्टर और अपर कलेक्टर पहुंचे स्ट्रांग रूम

कलेक्टर और अपर कलेक्टर पहुंचे स्ट्रांग रूम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को गढ़उमरिया केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा वार मतदान दलों के आने-जाने के रास्ते, फोर्स की तैनाती पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई।

                   सबसे पहले रायगढ़ एवं लैलूंगा विधानसभा के मतदान दलों की एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट से लेकर स्ट्रांग रूम और रास्तों के बीच फोर्स की तैनाती को देखा गया। इसके बाद प्रथम तल स्थित लैलूंगा विधानसभा के स्ट्रांग रूम बैरिकेट्स के स्थिति आदि की जानकारी ली गई। इसी तरह पीछे के रास्ते से खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का निरीक्षण किया गया। परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की स्थिति और मॉनिटर पर प्रदर्शित वीडियों की जानकारी ली गई।

                          इस दौरान सीसीटीवी को चारों विधानसभा के स्ट्रांग रूम पर फोकस करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह पैदल घूम कर पार्किंग स्थल एवं पार्किंग स्थल से स्ट्रांग रूम तक की पहुंच की जानकारी भी ली गई। इस दौरान हाईवे से लगे पार्किंग एंट्री पॉइंट को बढ़ाने और टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, बस आदि वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग चिन्हांकित करने के निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने मतदान दलों द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए सामग्री लेने एवं सामग्री छोड़ने निर्धारित वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों के पार्क होने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट संबंधित व्यवस्था करने की बात कही।

                  निरीक्षण के दौरान एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, तहसीलदार लोमेश मिरी, एसडीओपी पीडब्ल्यूडी श्री नायक, आरआई अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like