रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर में दो दिवसीय एनुअल फंक्शन का उद्घाटन हुआ। प्राचार्य राजेश डेनियल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद कौशलेष मिश्रा की उपस्थिति में सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। गुलाब फूल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यों की ओर से किया गया। अध्यक्ष और मुख्य अतिथि के संबोधन उपरांत बच्चों ने सरस्वती एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।
बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई थी, जिसमें विद्यार्थियों को तत्काल विषय दिया गया और उन विषयों पर छह विद्यार्थियों ने बहुत शानदार तरीके से अपने अभिव्यक्ति कौशल का परिचय दिया। जल संरक्षण को केंद्र में रखकर एक पपेट शो का भी आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने अच्छी प्रस्तुति देकर दर्शकों में अपना प्रभाव छोड़ा।
कार्यक्रम में एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें छात्र-छात्राओं की ओर से 17 नृत्य प्रस्तुत किए गए। इनमें राजस्थानी नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं संबलपुरी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति हुई। इन नृत्यों की वेशभूषा एवं कोरियोग्राफी इतनी सुंदर थी कि मंच जीवंत हो उठा। एंकरिंग की भूमिका व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नन्दे ने संभाल रखी थी और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी व्याख्याता केपी देवांगन के जिम्मे था।
स्कूल के सभी स्टाफ अन्य भूमिकाओं में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को संभाल रहे थे। हर प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग तीन जजों की ज्यूरी बनी हुई थी और सबने जजमेंट का कार्य पूरी निष्ठा के साथ संपन्न किया। स्नेह सम्मेलन के उद्घाटन का यह प्रथम दिवस बहुत शानदार तरीके से संपन्न हुआ। कल द्वितीय दिवस भी डिबेट कंपटीशन एवं नृत्य के कार्यक्रम होंगे, साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा।